जस्टिस संजीव खन्ना आज बनेंगे देश के 51 में सीजेआई, न्याय प्रदान करने में तेजी लाना प्राथमिकता

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 10:00 बजे राष्ट्रपति भवन में जस्टिस संजीव खन्ना को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी ।जस्टिस खन्ना रविवार को सेवानिवृत हुए जस्टिस डीवाइ चंद्रचूड़ की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल 13 मई 2025 तक रहेगा।

जस्टिस संजीव खन्ना आज बनेंगे देश के 51 में सीजेआई

जस्टिस संजीव खन्ना सोमवार को देश के 51वें मुख्य न्यायाधीश बन जाएंगे ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 10:00 बजे राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। जस्टिस खन्ना रविवार को सेवानिवृत हुए जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल 13 में 2025 तक रहेगा ।जस्टिस खन्ना चुनावी बांड योजना खत्म करने और अनुच्छेद 370 निरस्त करने जैसे ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे।। बतौर सीजेआई लंबित मामलों की संख्या घटना और न्याय में तेजी लाना उनकी प्राथमिकता है।

जस्टिस खन्ना छह माह संभालेंगे मुख्य न्यायाधीश की कुर्सी

दिल्ली के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाले जस्टिस संजीव खन्ना तीसरी पीढ़ी के वकील रहे हैं। उन्होंने न्यायाधीश बनने से पहले अपने करियर की शुरुआत 1983 में तीस हजारी कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस के साथ की थी ।उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में भी वकालत की और अब अगले 6 माह तक देश के मुख्य न्यायाधीश की कुर्सी संभालेंगे।

जस्टिस खन्ना का जन्म 14 मई ‍1960 को दिल्ली में हुआ था और ला की पढ़ाई उन्होंने डीयू के कैंपस लॉ सेंटर से की ।उन्हें 2004 में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की स्थाई वकील (सिविल) के रूप में नियुक्ति मिली और 2005 में दिल्ली हाईकोर्ट में एडहाक जज बने ।बाद में उन्हें स्थाई जज नियुक्त कर दिया गया। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में अतिरिक्त लोक अभियोजन और न्याय मित्र के तौर पर कई आपराधिक मामलों में बहस

 भी की थी ।आयकर विभाग के वरिष्ठ स्थाई वकील के तौर पर भी उनका कार्यकाल लंबा रहा। बतौर सीजेआई लंबित मामलों की संख्या घटना और न्याय प्रदान करने में तेजी लाना उनकी प्राथमिकता मे है ।वह दिल्ली हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश रहे जस्टिस देवराज  खन्ना के पुत्र और सर्वोच्च न्यायालय के जाने-माने पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एच आर खन्ना के भतीजे हैं ।उनके चाचा जस्टिस एच आर खन्ना 1976 में आपातकाल के दौरान एडीएम जबलपुर मामले में असहमतपूर्ण फैसला लिखने के बाद इस्तीफा देकर सुर्खियों में रहे थे।

2019 में प्रोन्नत होकर सुप्रीम कोर्ट में रखा कदम

जस्टिस खन्ना को 18 जनवरी 2019 को कॉलेजियम की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट में एलीवेट किया गया। सुप्रीम कोर्ट आने के बाद भी 17 जून 2023 से 25 दिसंबर 2023 तक सुप्रीम कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी के अध्यक्ष रहे। अभी नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के कार्यकारी अध्यक्ष और नेशनल ज्यूडिशल एकेडमी भोपाल के गवर्निंग काउंसलिंग मेंबर हैं ।वह अगली साल 13 मई को सेवानिवृत्ति होंगे।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश रहते वह कई ऐतिहासिक फसलों का हिस्सा रहे ।जस्टिस खन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ ने 26 अप्रैल को ईवीएम में हेर फेर के संदेह को निराधार करार दिया और पुरानी पेपर बैलेट प्रणाली पर वापस लौटने की मांग को खारिज कर दिया।

जस्टिस खन्ना पांच न्यायाधीशों की उस पीठ का हिस्सा थे, जिसने संविधान की अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के केंद्र के 2019 के फैसले को बरकरार रखा ।जस्टिस खन्ना की पीठ ने ही पहली बार तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले के मामलों में लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दी थी।  न्याय प्रदान करने में तेजी लाना प्राथमिकता

राम प्रताप सिंह

I am an enthusiast that likes to explore different domains and share useful news to people. I have done PhD in Hindi.

Related Posts

पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू रहने की मांग करके पाकिस्तान की भाषा बोल रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातियों को लड़वाकर आरक्षण…

रूस और यूक्रेन के बीच बने बफर जोन: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह रूस यूक्रेन का युद्ध खत्म करवाएंगे। अब जबकि जनवरी 2025 में उनका राष्ट्रपति बनना तय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *