उत्तर भारत की हवा बनी गैस चैंबर 12 जग एक्यूआई 300 के पार देश के 72 फ़ीसदी शहरों में प्रदूषण चिंताजनक

उत्तर भारत की हवा बनी गैस चैंबर 12 जगह एक्यूआई 300 के पार देश के 72 फ़ीसदी शहरों में प्रदूषण चिंताजनक

देश के सिर्फ सात फ़ीसदी से ज्यादा शहरों में वायु गुणवत्ता बेहतर है ।करीब 21 फीसदी शहरों में वायु गुणवत्ता संतोषजनक है ।जबकि 72 फ़ीसदी से ज्यादा शहरों में यह स्थिति चिंताजनक है।

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में हवा बहुत खराब हो गई है। हिमाचल से लेकर हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 12 स्थान पर शुक्रवार को औसत भ्गुणवत्ता सूचकांक एआई 300 के पार दर्ज किया गया । दिल्ली में 38 निगरानी केंद्र में से 18 में 400 से अधिक रहा जो बहुत ही गंभीर श्रेणी में आता है ।यानी दिल्ली की हवा में घुला जहर लोगों को बीमार बना देने के लिए काफी है। हवा की गति कम होने से सुबह आसमान में धुंध की मोटी चादर छाई रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार तक वायु गुणवत्ता में सुधार की कोई उम्मीद नहीं है।

शहरों में प्रदूषण चिंताजनक

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक  पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में एक्यूआई 25 अंक बढ़कर 380 पहुंच गया। वहीं चंडीगढ़ में इक्यूआई 310 गुरुग्राम में 302 और गाजियाबाद में 315 रहा ।एनसीआर में सर्वाधिक प्रदूषित हरियाणा का बहादुरगढ़ रहा है ,जहां एक्यूआई392 दर्ज किया गया। फरीदाबाद में इक्यूआई257, नोएडा में 278 और ग्रेटर नोएडा में 288 दर्ज किया गया। दिल्ली में आनंद विहार में 414 बवाना में 414 समेत 18 जगह पर एक्यूआई 400 के पर दर्ज किया गया ।जहरीली हवा के चलते लोगों के आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

शहरों में प्रदूषण चिंताजनक

72 फ़ीसदी शहरों में प्रदूषण चिंताजनक देश के सिर्फ साथ फ़ीसदी से ज्यादा शहरों में वायु गुणवत्ता बेहतर है करीब 21 फ़ीसदी शहरों में वायु गुणवत्ता संतोषजनक है जबकि 72 फ़ीसदी से ज्यादा शहरों में या चिंताजनक हैसीसीबी के अनुसार देश के 47 शहरों में वायु गुणवत्ता खराब है इनमें बागपत बुलंदशहर भिवाड़ी चंडीगढ़ मेरठ पंचकूला सोनीपत और अमृतसर भी शामिल हैं।

राम प्रताप सिंह

I am an enthusiast that likes to explore different domains and share useful news to people. I have done PhD in Hindi.

Related Posts

पाकिस्तान की भाषा बोल रही कांग्रेस: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू रहने की मांग करके पाकिस्तान की भाषा बोल रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातियों को लड़वाकर आरक्षण…

रूस और यूक्रेन के बीच बने बफर जोन: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि वह रूस यूक्रेन का युद्ध खत्म करवाएंगे। अब जबकि जनवरी 2025 में उनका राष्ट्रपति बनना तय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *