भारत अमेरिकी साझेदारी को और मजबूत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 47 में राष्ट्रपति चुने जाने के कुछ घंटे बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश भेजा।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को अपना मित्र बताते हुए उनकी विजय को न सिर्फ ऐतिहासिक करार दिया, बल्कि उनके साथ मिलकर भारत -अमेरिका की रणनीतिक रिश्तों को और मजबूत करने का संदेश भी दिया ।ट्रंप ने अपने चुनावी प्रचार के दौरान कई बार मोदी का नाम लिया था, और उन्हें अपना अहम मित्र भी करार दिया था ।
कूटनीति के लिहाज से पीएम मोदी ने ना तो कोई टिप्पणी की,लेकिन पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद सबसे पहले बधाई संदेश देने वालों में भी आगे रहे ।वैसे भी मोदी और ट्रंप के बीच निजी तालमेल काफी अच्छा रहा है। सन 2019 में हुए ‘हाउडी मोदी’ और 2020 में ‘नमस्ते ट्रंप’ जैसे बड़े आयोजनों में उनकी सार्वजनिक बातचीत से साफ जाहिर हो चुका है।
मोदी ने एक्स पोस्ट में ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनसे अपनी मुलाकातों की चार अलग-अलग फोटो भी साझा किए हैं। इसमें एक फोटो 22 सितंबर 2019 का अमेरिकी शहर ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम का भी है ।यह कार्यक्रम पिछले अमेरिकी चुनाव के दो महीने पहले हुआ था ।इसमें मोदी ने तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप का हाथ पकड़ कर ‘अबकी बार ट्रंप सरकार’ का नारा दिया था ।हालांकि ट्रंप तब चुनाव हार गए थे। लेकिन तकरीबन 5 वर्ष के बाद पीएम मोदी की उक्त भविष्यवाणी सच साबित हुई है।
जानकारों का कहना है कि मोदी और ट्रंप की केमिस्ट्री इस बार इन दोनों के पहले कार्यकाल से भी ज्यादा मजबूत दिखाई दे सकती है इसका संकेत स्वयं ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान दिया है एक बार उन्होंने कहा “भारत के पीएम मोदी मेरे दोस्त हैं वह बहुत अच्छे हैं उनके आने से पहले भारत काफी अस्थिर था वह भारत से आपको पिता समान दिखते हैं वह बहुत ही शानदार इंसान है लेकिन बहुत ही मजबूत है” ।
इसी प्रकार एक अन्य अवसर पर उन्होंने मोदी को कारोबार संबंधी नीतियों में बहुत ही जबरदस्त मूल भाव करने वाले व्यक्ति की संज्ञा दी है यही नहीं जब पीएम मोदी सितंबर 2024 में अमेरिका यात्रा पर जाने वाले थे तब ट्रंप ने एक चुनावी रैली में दावा किया था कि मोदी मुझसे मिलने अमेरिका आ रहे हैं हालांकि मोदी ने अपनी यात्रा के दौरान ऐसा नहीं किया।