
सोने की कीमतों में पिछले एक हफ्ते में बड़ी गिरावट देखने को मिली है ।देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है।
अचानक सस्ता हुआ सोना हफ्ते भर में यहां पहुंचा 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट
सोने की कीमतों में इस साल बड़ा उतार -चढ़ाव देखने को मिला है ।एक ओर जहां पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी में कटौती करने की सरकार के ऐलान के बाद अचानक सोने के मूल्य तेजी से कम होने लगा और 67000 प्रति 10 ग्राम के आस-पास पहुंच गया था। तो गिरावट के कुछ दिनों बाद ही अगस्त महीने में सोने के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हुआ। जिसके चलते सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया ।हालांकि बीते एक हफ्ते की बात करें तो इस अवधि में ही सोना सस्ता हुआ है।
एक हफ्ते में इतना घाटा सोने का रेट
एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में हफ्ते भर में हुए बदलाव पर नजर डालें तो बीते 4 नवंबर को 5 दिसंबर की एक्सपायरी वाला गोल्ड रेट 78422रुपए प्रति 10 ग्राम पर था सप्ताह के आखिरी दिन यह टूटकर 77292 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस हिसाब से देखें तो सोने की कीमत में इस एक हफ्ते के दौरान 1130 रुपए प्रति 10 ग्राम तक गिरावट आई है।
घरेलू मार्केट में क्या चल रहा सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के साथ ही घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक बीते 4 नवंबर फाइन गोल्ड 999 की कीमत 78518 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, लेकिन 8 नवंबर को इसका भाव कम होकर 77380 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया । मतलब 24 कैरेट गोल्ड के रेट में एक हफ्ते में 1138 रुपए की कमी आई है। अन्य क्वालिटी के गोल्ड की घरेलू मार्केट में कीमत 22 कैरेट 75520 प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट 68870 रुपए प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट 62680 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
घरेलू मार्केट में सोने का यह दम तीन फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना है ।मेकिंग चार्ज अलग-अलग होते हैं और इसके चलते देश के तमाम शहरों में सोने की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है।
बजट के बाद टूटा था सोने का भाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बीते 23 जुलाई को संसद में पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश करने के बाद अचानक सोने की कीमत में बड़ी गिरावट क्यों देखने को मिली थी। तो बता दें कि बजट में कई बदलाव का ऐलान हुआ था और इनमें से एक गोल्ड- सिल्वर से जुड़ा हुआ था। दरअसल सरकार ने सोने पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को 15 फ़ीसदी से घटाकर 6 फ़ीसदी कर दिया और इसका असर बजट वाले दिन ही सोने के भाव में करीब ₹4000 की गिरावट के रूप में देखने को मिला था और यह गिरावट कई दिनों तक जारी रही थी ।
ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता
देशभर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्यों के कर और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है।यहां बता दे कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। वहीं कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं ।आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉलमार्क दर्ज होता है ।24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है। जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।