
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू रहने की मांग करके पाकिस्तान की भाषा बोल रही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस जातियों को लड़वाकर आरक्षण छीन लेगी, ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।’
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू रहने की मांग और भाषा पाकिस्तान की रही है अब यही भाषा कांग्रेस और उसकी चट्टी बट्टी बोल रहे हैं साथ ही कहा कि भाजपा सरकार के लिए देश का मध्य वर्ग हमेशा प्राथमिकता पर रहा है यही मध्यमवर्ग देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में बड़ी भूमिका अदा करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में पुणे सोलापुर और चंद्रपुर जिले की कैमूर में चुनावी रैलियां को संबोधित किया सेवानिवृत्ति लोगों के पसंदीदा शहर और मध्यवर्ग की बड़ी केंद्र पुणे में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी पार्टी है जिसके पास ना नीति है ना नियत है और ना ही नैतिकता कांग्रेस को केवल सट्टा चाहिए सत्ता के लिए कांग्रेस ने देश का विभाजन करवा दिया देश को मत मजहब भाषा वह इलाके की आधार पर बनता और सत्ता के लिए तुष्टिकरण का खेल खेला।
प्रधानमंत्री ने अनुच्छेद 370 की वापसी का विरोध करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में इस अनुच्छेद की वापसी की बात न कभी देश स्वीकार करेगा ना ही छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती महाराष्ट्र कश्मीर में अनुच्छेद 370 की मांग और भाषा पाकिस्तान की रही है अब यही भाषा कांग्रेस और उसके चट्टे बट्टे बोल रहे हैं उन्होंने लोगों से कहा कि शाम का समय है कांग्रेस अनुच्छेद 370 के निर्णय को उलटनी का जो खेल खेल रही है उसे दिया दिखाना जरूरी है आप सभी अपने मोबाइल की लाइट जला कर संदेश दीजिए कि अब देश कश्मीर को दूर देखने को तैयार नहीं है। प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर लोगों की ओर से बड़ी संख्या में मोबाइल की लाइटें जगमगाने लगीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजातीय एवं अन्य पिछड़ा वर्गों को अलग-अलग जातियों में बताकर उनकी एकता को तोड़ना चाहती है।

वह विभिन्न जातियों को आपस में लाडवा कर पहले उन्हें कमजोर करेगी फिर उनका आरक्षण छीन लेगी लेकिन हम एक रहेंगे तो सिर्फ रहेंगे पिछले 10 वर्षों में अपनी सरकार द्वारा मध्य वर्ग के लिए किए गए कार्यों को गिनाते हुए मोदी ने कहा ‘मैं मध्यमवर्ग को देश की रीड मानता हूं।’