उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी के नेतृत्व ,नीतियों और नेताओं पर जमकर हमला किया है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशान साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी एक ऐसा प्रोडक्शन हाउस है, जहां अपराधियों, माफिया और दुष्कर्मियों को सराहा जाता है ।अखिलेश यादव इस प्रोडक्शन हाउस के सीईओ हैं और शिवपाल यादव ट्रेनर। आज समाजवादी पेशेवर अपराधियों के साथ मिलकर प्रदेश में समस्याएं खड़ी कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर कहा कि बटिए मत “एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।”
सपा माफिया अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस अखिलेश इसके सीईओ
योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के क्रम में मिर्जापुर के मझगवा विधानसभा क्षेत्र के कछवां के गांधी मैदान में भाजपा प्रत्याशी सूचिस्मिता मौर्या के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। योगी ने गाजीपुर और प्रयागराज का उल्लेख करते हुए सपा सरकार में हुए अपराधीकरण पर निशाना साधा ।कहा कि गाजीपुर में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय और प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या की गई ।आखिर अतीक अहमदऔर मुख्तार अंसारी किसकी देन थे ।सपा ने अपनी सरकार में कुछ नहीं किया। भाजपा की सरकार बनी तब जाकर न्याय मिला ।मुख्यमंत्री ने अयोध्या और कन्नौज की घटनाओं को भी याद दिलाई। कहा कि अयोध्या में निषाद बिटिया के साथ हुई घटना में सपा का मोइन खान पकड़ा गया ।कन्नौज में बेटी के साथ एक सपा नेता ने दुर्व्यवहार किया ।सभी मामलों में सपा नेता चुप्पी साधी रहे। सपा मुखिया प्रदेश का नहीं अपने परिवार का विकास करते रहे।
केंद्र सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियां गिनते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार में हर घर नल- जल, विंध्य विश्वविद्यालय, बिन्ध्य धाम आदि अनेक कार्य हुए। बिन्ध् क्षेत्र कभी खनन और भू माफिया के लिए जाना जाता था आज इसकी पहचान भिन्न धाम से हो रही है यहां मेडिकल कॉलेज तो है ही सौर ऊर्जा की सबसे बड़ा प्लांट का भी शुभारंभ हुआ है
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना खटखट रुपए मिलने के उनके दावे पर तंज कसा कहा कि सपा और कांग्रेस का आईडी गठबंधन है इनके द्वारा कितना झूठ और फरेब कहा गया जनता से पूछा कि कांग्रेस ने कहा था कि चुनाव के बाद खटखट क्या चुनाव के बाद किसी को एक लाख रुपया मिला इस पर उपस्थित लोगों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए योगी को अपना समर्थन दिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में देश और प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है 5 वर्षों से करोड़ों लोगों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है 56 लाख लोगों को आवास दिया गया है बड़ी संख्या में लोगों को शौचालय मिला है करोड़ों लोगों को उज्जवला कनेक्शन से जोड़ा गया है अब दीपावली की तरह होली में भी मुक्त भारत हुआ सिलेंडर मिलेगा सरकार एक करोड़ से अधिक लोगों को ₹12000 की सालाना पेंशन उपलब्ध करा रही है किसानों को लाभ हो रहा है उत्तर प्रदेश आज नई दिशा में आगे बढ़ चुका है प्रदेश नई अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ रहा है आने वाली पीढ़ियां का भविष्य उत्तम होने वाला है मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए लेकिन संविधान नहीं बदला कहीं भी आरक्षण खत्म नहीं हुआ